लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।गुरुकुल भारती स्कूल लोहरदगा के प्रांगण में शुक्रवार को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार और प्राचार्य मनीष कुमार साहू ने डा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने भी उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के डायरेक्टर ने राधाकृष्ण की जीवनी से बच्चों को अवगत कराया। उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने को प्रेरित किया। प्रिंसिपल ने गुरु-शिष्य संबंध के विषय में बताया कि शिक्षक का स्थान हमारे जीवन में भगवान के बराबर है। एक शिक्षक आप में वह सब क्षमताएं पैदा करता है, जिससे आप अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते रहें। देश और संसार को...