संतकबीरनगर, जनवरी 12 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरब्यास चल रहे श्री राम महायज्ञ में कथा व्यास पंडित हेमन्त तिवारी ने श्रोताओं को गुरु की महिमा का बताई। कथा प्रसंग के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा व्यास ने बताया कि मनुष्य की आत्मा को परमात्मा को प्राप्त करने के लिए अन्धकार को गुरु ही दूर कर सकता है। गुरु कृपा जिसके भी ऊपर हो जाती है उसके जीवन का अन्धकार दूर हो जाता है उसके जीवन में प्रकाश का नया सबेरा हो जाता है। उसकी आत्मा सीधे परमात्मा से जुड़ जाती है। कथा ब्यास पंडित हेमन्त तिवारी की मानस की संगीत मय चौपाई के साथ कथा स्थल को पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर बंशु साहनी, बृहस्पति पांडेय, हरीराम राय, जगरनाथ पांडेय, राजीव पांडेय, गोवर्धन राव, आनन्द स्वरूप पांडेय सहित सैकड़ों ल...