लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- बालाजी एजुकेशन एकेडमी मीरपुर में गुरुवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनीष मिश्रा भाजपा महामंत्री नगर एवं अध्यक्ष, श्री हरि चरण सेवा संस्थान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने मुख्य वक्ता का स्वागत ब्राच लगाकर एवं सम्मानित कर किया। मनीष मिश्र ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को माता-पिता, गुरु और परिजनों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने की सीख दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने पर जोर देते हुए समय के मूल्य व उसके सदुपयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत कर छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान...