बदायूं, दिसम्बर 23 -- दहगवां। जन शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के समस्त शिशु एवं विद्या मंदिरों में 24 घंटे का अवलोकन कार्य संघ एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को कस्बा दहगवां के गुरु विरजानंद सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर का संघ के जिला कार्यवाह व प्रधानाचार्य रमेश चंद सैनी एवं अध्यापक परिषदीय विद्यालय एवं पूर्व छात्र परिषद के मंत्री मुकेश भारद्धाज द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने छात्रों आचार्य, अभिभावक एवं प्रबंध समिति के साथ वार्ता की। छात्र संसद के पदाधिकारियों द्वारा उनका तिलक लगाकर व फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नवाब सिंह, मुनेंद्र कुमार, राजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, पलक गुप्ता, रुचि गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...