सहारनपुर, जनवरी 25 -- गंगोह। संत गुरू रविदास जयंती कार्यक्रमों की शुरूआत आज 25 जनवरी की सांय से संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की अमृत कथा से होगी। जबकि समापन 3 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। कथा का व्याख्यान अरूण सांवरे महाराज करेंगे। 31 जनवरी को कथा का समापन होगा। 1 फरवरी रविदास जयंती के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकलेगीए प्रातरू 10 बजे रविदास मंदिर परिसर में जन कल्याण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में भंडारा और सायं को मंदिर परिसर में विचार गोष्ठी होगी। 3 फरवरी को यहीं से भव्य शोभा नगर के मुख्य मार्गाे निकली जाएगी जिसके मुख्यअतिथि पूर्व सभासद विकास कुमार होंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...