रांची, जुलाई 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। गुरु पूर्णिमा पर संगीत तीर्थ संस्था के शिष्यों की ओर से 10 जुलाई को डोरंडा स्थित इंजीनियर्स भवन में शाम 7 बजे से संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। संगीत तीर्थ के शिष्यों ने विष्णुपुर घराने के शास्त्रीय संगीताचार्य पंडित श्यामा प्रसाद नियोगी को सम्मानित करने के लिए यह दिन चुना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंडित श्यामा प्रसाद नियोगी के शिष्यों की मनमोहक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही, स्वयं पंडित श्यामा प्रसाद नियोगी भी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...