फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मचारियों को राशन के पैकेट वितरित किए। हर माह की तरह इस बार भी उन्होंने आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी व नमक का पूरा पैकेट दिया। एलएन पाराशर पहले भी साइकिल, मेडिकल बीमा और पुस्तकें बांट चुके हैं। राशन पाकर कर्मचारी खुशी से भावुक हो उठे और कहा कि पाराशर वर्षों से उनकी मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने गुरु पूर्णिमा को सेवा का अवसर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...