मिर्जापुर, जुलाई 11 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को जगत कल्याणी मां विंध्याचल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मातारानी के चरणों में नारियल, सिंदूर, गुड़हल के फूलों की माला, लाचीदाना और चुनरी भेटकर आशीर्वाद लिया। पांच बजे भोर में मंगला रती के बाद मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। चहुंओर जय मां विंध्यवासिनी के जयघोष गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां भक्तों से पटी रहीं। बारी-बारी गर्भगृह में जाकर मां के रूप को निहारा। झांकी दर्शन करने के लाइन में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन रही। भीड़ के मद्दे नजर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह...