मधेपुरा, जुलाई 12 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय स्थित रामबाग मुहल्ले में नव स्थापित बजरंग बली मंदिर परिसर से गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण करने से किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने मंदिर परिसर से स्थित कुआं से कलश में जल भरकर मुख्य मार्ग होते हुए पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार, बैंक चौक, कालेज चौक से गुजरते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कलश पूजन कर पंडितों ने मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया। गुरु पूर्णिमा को लेकर 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अषाढ़ माह के पूर्णिमा के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है। इस वर्ष सार्वजनिक सहयोग से मंदिर का नया न...