बुलंदशहर, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के अवसर आर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने अपने गुरुओं का सम्मान किया। गुरुवार को आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अत्यंत भावपूर्ण गुरु दक्षिणा समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्ता को उजागर करने हेतु विद्यार्थियों की ओर से श्रद्धा और समर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात छात्रों ने भजन, कविता, नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। विशेष रूप से कक्षा 11 और 12 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत "गुरु वंदना" ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा "गुरु वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को...