सीतापुर, सितम्बर 19 -- खैराबाद, संवाददाता। मोहल्ला कटरा के प्राचीन महर्षि गुरदयाल दास उदासीन आश्रम कटरा संगत पर छह दिवसीय गुरु पर्व महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह महोत्सव 21 सितंबर तक चलेगा। महंत स्वामी दामोदर शरण दास ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार भी महोत्सव की शुरूआत श्री रामचरितमानस अखंड पाठ के साथ हो चुकी है। सभी उदासीन संतो की समाधियों पर तर्पण करने के बाद महर्षि गुरदयाल दास की 600 वर्ष पुरानी गुदडी के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को कराए गए। उन्होंने बताया कि आश्रम में प्रतिदिन शाम को सत्संग होगा। 21 सितंबर को पितृ विसर्जनी अमावस्या को सुबह पांच बजे कटरा संगत से श्रद्धालु नया बाजार बीसीएम मार्ग होते हुए प्रभात फेरी निकालेगें। जिसके बाद उदासीन संतों की समाधियों पर तर्पण किया जाएगा। जिसके बाद प्रभात फेरी गौरी देवी मंदिर होते हुए कटरा स्थित ह...