महाराजगंज, नवम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से सिख समुदाय के लोगों ने गुरु नानक देव की 556 वीं जयंती के प्रकाश पर्व पर खालसा मार्च निकाला। गुरुद्वारा साहिब से निकला खालसा मार्च कस्बे के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए बाईपास स्थित गुरुद्वारे तक पहुंचा और फिर वापस उक्त स्थान पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान भजन, कीर्तन, सबद, गुरुबाणी व वाहेगुरुजी खालसा, वाहेगुरु जी फतेह के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। सिख समाज के लोग खालसा मार्च में बड़ी संख्या में बाइक लेकर शामिल हुए जो वाहेगुरू वाहेगुरू के जाप करते आगे बढ़ रहे थे। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर्व को लेकर सिख समाज पिछले दस दिनों से लगातार कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में मह...