रिषिकेष, नवम्बर 1 -- गुरु नानकदेव के प्रकाशोत्सव पर शनिवार को नगर संकीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई में नगर में जुलूस निकाला गया, जिसमें सिख परंपरा के साहसिक मार्शल आर्ट 'गतका' का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना। शनिवार को रेलवे रोड स्थित नानक निवास गुरुद्वारे में नगर संकीर्तन का आयोजन हुआ। 'पंज प्यारे' की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुंदर पुष्पों से सजी पालकी में विराजमान कर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रेलवे रोड स्थित नानक निवास गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों हरिद्वार रोड, तिलक रोड आदि से होकर गुज़रा। इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे वातावरण को गुरुवाणी की मधुर ध्वनियों से गुंजायमान करते रहे। वहीं सिख परंपरा के साहसिक मार्शल आर्ट 'गतका' के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। उत्तरांचल पंजाबी...