बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- शिकारपुर। राष्ट्र चेतना मिशन ने सोमवार को भी सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ वीर बाल दिवस मनाकर अमर शहीदों को नमन किया। राष्ट्र चेतना मिशन के 11 दिवसीय विशेष जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को शिकारपुर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विशाल सभागार में नवम गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान वर्ष एवं दशम गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्रों को समर्पित वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने राष्ट्र चेतना मिशन की इस पहल की सराहना की।कार्यक्रम संयोजक नितिन चौधरी व राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सरदार प्रभजोत सिंह और अवनीश अरोड़ा को भगवा अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, योग...