बिजनौर, अक्टूबर 25 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संयोजन में प्रभात फेरी के साथ पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव महाराज का 13 दिवसीय प्रकाश उत्सव समारोह प्रारंभ हो गया। प्रभात फेरी में शामिल गुरु घर के सेवकों और सेविकाओं ने सामूहिक रूप गुरुवाणी कीर्तन से निर्धारित मार्ग गुरु वाणी मय बनाए रखा।इस दौरान संगत समूह में शामिल गुरमुख परिवारों ने पंथ से संबंधित पारंपरिक जयकारों से भी वातावरण को गुंजा दिया। पंजाबी कॉलोनी के श्री गुरु नानक मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दीवान हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष सामूहिक अरदास के बाद गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह के संरक्षण तथा गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला के निर्देशन में समूची संगत के सहयोग स...