गिरडीह, अक्टूबर 12 -- देवरी। देवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में शनिवार को अंचल दो क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के सचिव व हेडमास्टर की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें बीइइओ तितुलाल मंडल ने मध्याह्न भोजन योजना में सुधार करने, नियमित रुप से भोजन के साथ अतिरिक्त पोषाहार के तहत अंडा व फल बच्चों को देने का निर्देश दिया। बताया कि कक्षा पहली व दूसरी में अध्ययनरत बच्चों के लिए विद्यालय को उपलब्ध कराई गई राशि से पोशाक उपलब्ध करवाने एवं कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से बच्चों के बैंक खाते में उपलब्ध करवाई गई राशि से पोशाक की खरीदारी करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही ईको क्लब के तहत उपलब्ध करवाई गई राशि से सभी स्कूलों में एक पौधा मां के नाम पर लगवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर स्कूलों के ...