मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- एम.जी. पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता, बलिदान और शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बलिदान को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान सतपाल सिंह मान और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य प्रस्तुति, भावपूर्ण कविताएँ एवं प्रेरक सबद, वक्तव्यों ने पूरे वातावरण को...