मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए पूरे शहर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का जगह -जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन नगर में रामलीलाला टिल्ला नगर ,जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एनक्लेव व सरस्वती शिशु मंदिर साकेत में कार्यक्रम संपन्न हुए। पथ संचलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मीनगर विभाग के विभाग अधिकारियों का बौद्धिक रहे। पटेलनगर में भूपेंद्र मुख्य वक्ता व पटेल नगर के नगर संघचालक अनिल धमीजा अध्यक्ष के रूप में रहे। रामलीला टिल्ला पर विभाग सेवा प्रमुख बिर्जेश मुख्य वक्ता व हनुमानगर के नगर संघ चालक श्रीपाल जी अध्यक्ष के रूप मे रहे। तीसरा कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर साकेत मे रहा जिसमे विभाग कार्यव...