हजारीबाग, जनवरी 14 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। पंजाबी समाज के तत्वावधान में लोहड़ी हर्षोल्लास के साथ बुधवार मनायी गयी। गुरु गोबिंद सिंह पार्क में भव्य लोहड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसे लेकर पंजाबी समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। आयोजन की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब में होने वाले शाम के दीवान से हुई। जिसके बाद सम्मेलन स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुद्वारा साहिब में शाम 06.30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। इस दौरान गुरुवाणी कीर्तन, अरदास और लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। दीवान में बड़ी संख्या में संगत शामिल हुए। धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से सुख-समृद्धि और भाईचारे की कामना की गई। शाम का दीवान संपन्न होने के उपरांत सभी श्रद्धालु और अतिथि गुरु गोबिंद सिंह पार्क पहुंचें, जहां लोहड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मे...