देहरादून, दिसम्बर 21 -- हरिद्वार। श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशपर्व और मस्त गुजरी, चार साहिबजादों के शहीदी को समर्पित 5वां महान नगर कीर्तन आयोजित किया जाएगा। नगर कीर्तन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह गुरुद्वारों में बैठक आयोजित की जा रही है। प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा में समिति पदाधिकारियों ने अहम बैठक कर तैयारियों की जानकारी दी। संरक्षक बाबा पंडत ने बताया कि 29 दिसंबर को महान नगर कीर्तन पुरकाजी से प्रारंभ होगा और शेरपुर, बड़ीवाला, तुगलपुर खालसा, प्रहलादपुर, सहीपुर मोड, राजपुर, महिश्वरा, लक्सर, तिगड़ी भुक्कनपुर, एथल, डेरा कराल, सुभाषगढ़, दिनारपुर, चिट्टी कोठी, इक्कड़, हरिलोक, ज्वालापुर कोतवाली, पंजाबी धर्मशाला, राम चौक, रविदास चौक, गोल गुरुद्वारा से होते हुए सेक्टर दो गुरु ...