मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिलास्तरीय रणधीर प्रसाद वर्मा-कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को बैरिया स्पोर्टिंग क्लब ने गुरु फुटबॉल क्लब को 4-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट-22 का अवार्ड बैरिया के रेहान को दिया गया। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के पहले हाफ में बैरिया स्पोर्टिंग की टीम 2-0 से आगे थी। शुरुआत से ही बैरिया स्पोर्टिंग की टीम विपक्षी टीम पर हावी रही। बैरिया के स्ट्राइकर राजा ने 12वें मिनट में गोलकर अपनी टीम के लिए खाता खोला। इस गोल से गुरु एफसी की टीम संभल भी नहीं पायी थी कि बैरिया स्पोर्टिंग के रेहान ने 13वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में बैरिया के आदित्य ने 42वें मिनट में एक और गोल कर दिया। खेल क...