रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । टूटी झरना मंदिर प्रांगण में बुधवार को हिन्दू जागरण मंच की एक अहम बैठक जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने 25 दिसंबर को पूरे जिले में तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया। ॐ के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुई इस बैठक में सर्वप्रथम बांग्लादेश में हाल ही में भड़के जातीय दंगों की कड़ी भर्त्सना की गई। दंगों में शिकार हुए हिन्दू भाई-बहनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा इस हिन्दू विरोधी हिंसा में निर्ममता से मारे गए दीपू चंद्र दास की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत प्रांत से प्राप्त निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवा बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी,...