ललितपुर, नवम्बर 5 -- श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव के साथ गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में मनाया गया। इस मौके पर गुरुनानक देव के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए गए और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्वानों ने बताया कि गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे। उनकी जयंती प्रकाश पर्व व गुरु पर्व के रूप में मनाई जाती है। उनका जन्म पाकिस्तान (पंजाब) में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गांव में मेहता कालू और तृप्ती देवी के घर 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। बचपन से ही नानक देव जी विशेष शक्तियों के धनी थे। उन्हें अपनी बहन नानकी से काफी कुछ सीखने को मिला। 16 वर्ष की ही आयु में ही इनकी शादी सुलक्खनी...