बांका, जनवरी 25 -- बौंसी, निज संवाददाता। गुरुधाम मंदार में माघ शुक्ल षष्ठी शनिवार को पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। पहले दिन मुख्य मंदिर में गुरु पद पर आसीन प्रभात कुमार सान्याल की उपस्थिति में सान्याल बाबा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।‌ मुख्य कार्यक्रम सुबह 3 बजे पं० ओम प्रकाश मिश्र द्वारा श्री गणेश सहस्त्रनाम पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रातः 4.05 बजे: पंडितों एवं विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंगलगान, 4.45 बजे मंगल आरती और भजन (मातृछाया एवं मुख्य मंदिर में),मंगल आरती के बाद: प्रभात फेरी और शोभायात्रा का आयोजन किया गया।,प्रातः 6.30 से 7.00 बजे: डॉ० विश्वम्भर मिश्र "वागीश" का आर्शिवचन ,प्रातः 7.00 से 8.00 बजे: सामुहिक गीता पाठ...