जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा सहित विभिन्न गुरुद्वारों में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मानगो गुरुद्वारा में आयोजित धार्मिक समागम में पंजाब के प्रसिद्ध कथा वाचक भाई साहब भाई अमरीक सिंह चंडीगढ़ ने कथा वाचन के दौरान श्री गुरु गोविंद सिंह जी, उनके चारों साहबजादे, माता गुजरी जी, भाई मणि दास, भाई सती दास और भाई दयाल जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर सच्चा सिख बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में सीजीपीसी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 4 जनवरी को रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। चेयरम...