मेरठ, दिसम्बर 27 -- हस्तिनापुर। गुरुवार रात थाना क्षेत्र के तीन गांवों में स्थित गुरुद्वारों में अज्ञात चोरों ने गोलक (गुल्लक) चोरी कर ली थी। उसमें से पैसा निकलाकर गोलक को फेंककर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने घटना का खुलासा कर चोरों पर कार्रवाई की मांग की थी। अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। गांव बस्तोरा नारंग में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात गुरुद्वारा सिंह सभा में खिड़की के रास्ते गुरुद्वारे में घुसकर मुख्य ताला तोड़ते हुए दरबार में रखी दान की गुल्लक को उठाकर ले गए थे। इसमें करीब 35 से 40 हजार रुपये थे। खाली गुल्लक गुरुद्वारे से दूर सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। दूधली खादर व संतपुरा लतीफपुर गांव में भी सिंह सभा गुरुद्वारे में ताला तोड़कर गोलक चोरी की गई। तीनों घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो ग...