बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- गुरुद्वारे में धूमधाम से मना गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व पटना साहिब के रागी जत्थे ने सुनाया गुरु गोविंद सिंह के बलिदान का इतिहास जिला जज ने परिवार के साथ टेका मत्था, लंगर में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद वक्ताओं ने कहा- धर्म की रक्षा के लिए गुरु ने वार दिया था अपना पूरा परिवार फोटो: गुरुद्वारा: बिहारशरीफ के भरावपर गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम में शामिल जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के भरावपर स्थित श्री गुरु नानक संगत पैजाबा गुरुद्वारा में रविवार को सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में विशेष शबद कीर्तन, गुरुवाणी और प्रार्थना का दौर चला। पटना साहिब से आए रागी अरविंद सिंह न...