कानपुर, दिसम्बर 26 -- पुखरायां। वीर बाल दिवस पर प्रभारी मंत्री और अकबरपुर-रनियां विधायक राज्यमंत्री सहित कई भाजपा नेतागण समर्थकों के साथ सुआ बाबा मन्दिर के प्रांगण से पैदल चलकर कस्बा के गुरुद्वारे में शुक्रवार को पहुंचे और वीर साहिबजादे के शहादत को याद करके नमन किया। इसके बाद वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां पर प्रभारी मंत्री ने वीर साहिबजादे के विषय में बताकर लोगों जागरूक किया। कस्बा के सुआ बाबा मन्दिर के प्रांगण में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री संजय निषाद सहित राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, पूर्व विधायक विनोद कटियार, पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर और अन्य नेतागणों ने वीर साहिबजादे शहादत की स्लोगन की तख्ती हाथों में लेकर गुरुद्वारे में पहुंचकर गुर गोविन्द सिंह महाराज के वीर साहिबजादो को याद करके गुरुद्वारे में न...