संभल, दिसम्बर 27 -- भारतल सिरसी (चाहल चौथ) स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार को सिख इतिहास के स्वर्णिम अध्याय को स्मरण करते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के संपूर्ण परिवार के महान बलिदान को श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुरुवाणी और बलिदान गाथाओं ने संगत को भावविभोर कर दिया। गुरुद्वारा परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर ज्ञानी उदित सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज, गुरु तेग बहादुर जी और गुरु अर्जन देव जी महाराज के त्याग, शौर्य और धर्मरक्षा के संकल्प का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचारों से जनता और सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए सिख पंथ की स्थापना हुई। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े होने और ध...