शामली, दिसम्बर 28 -- झिंझाना कस्बे में गत रात्रि मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गुरुद्वारे के पास चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पहले चोरों ने सुहेल ट्रक मिस्त्री की दुकान में चोरी कर बैटरी, जैक, कमानी और गाड़ियों के एक्सेल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गुरुद्वारे के पास सुनील की चाय की दुकान में चोरी का प्रयास किया। वहीं गुरुद्वारे के सामने ईदगाह की दुकानों पर रिजवान की चाय की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन शटर नहीं टूट सका। पीछे की ओर दुकान में लगे कुंबल की आहट से दुकान में सो रहे चाचा-भतीजे फरमान और फिरोज की आंख खुल गई। शोर मचाने पर चोर मौके से भाग खड़े हुए। फरमान और फिरोज ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।बताया जाता है कि करीब चार से पांच अज्ञात चोर थे, जिन्होंने गुरुद्वारे क...