काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नया आवास विकास निवासी राकेश कुमार पुत्र करन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह 29 जुलाई की शाम अपनी स्प्लेंडर प्लस को लॉक कर बाजपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास खड़ी कर किसी काम से चले गया। जब वह करीब सवा आठ बजे लौटा, तो उनकी बाइक मौके से गायब थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...