बुलंदशहर, जनवरी 4 -- नगर के कायस्थवाड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और भक्ति के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन से की गई, जिसमें संगत ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।इस अवसर पर फिरोजपुर से आए भजन गायक भूपेंद्र सिंह ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों से गुरुद्वारा परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। इसके पश्चात ग्रंथि साहब द्वारा पवित्र शब्द पाठ किया गया और अरदास सम्पन्न हुई।कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन रिक्की सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंध समिति एवं सेवादारों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...