गुमला, दिसम्बर 28 -- गुमला संवाददाता नववर्ष-2026 के स्वागत को लेकर गुमला के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में तैयारियां हैं। नये साल के पहले दिन एक जनवरी को मंदिरों,गुरुद्वारों और चर्चों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। गुमला स्थित गुरुद्वारा साहिब में नववर्ष की शुभ शुरुआत के लिए विशेष पूजा-अर्चना सह सामूहिक अरदास का आयोजन किया जाएगा। गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर संगत द्वारा वाहेगुरु से सुख-शांति,आपसी भाईचारे और समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। अरदास के उपरांत गुरु का प्रसाद भी संगत के बीच वितरित किया जाएगा। गुरुद्वारा समिति को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं।गुमला के विभिन्न मंदिरो...