रामपुर, दिसम्बर 28 -- श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह ,बाबा जुझार सिंह ,बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह के शहीदी के अंतर्गत गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गुरुद्वारा परिसर में सुबह श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं श्री नितनेम साहिब जी के पाठ एवं सिमरन किया गया। रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत शबद कीर्तन हुए और कवि दरबार का भी आयोजन किया गया। कवि दरबार में 12 साल तक के बच्चों द्वारा शहीदों एवं गुरबाणी पर अधारित कविताएं पढ़ी गई। सेवा सिंह सेवक जत्था द्वारा रेलवे स्टेशन पर चाय की फ्री सेवा के साथ माल गोदाम चौराहा पर अलाव जलावाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, त्रिलोचन सिं...