रामपुर, सितम्बर 19 -- बिलासपुर थाना क्षेत्र के पसियापुरा में गुरूद्वारे को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में गुरूवार को दरबारा सिंह पक्ष सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मीडिया से रूबरू हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव औलख और शासन में बैठे एक बड़े अफसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों मिलकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। इस संबंध में हम लोगों का प्रतिनिधि मंडल एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और सीएम को ताजा प्रकरण की जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि हमारी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यूं तो तीन साल से यह विवाद चला आ रहा है लेकिन, तीन दिन पहले विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। नतीजतन, डीएम-एसपी के सामने फायरिंग और पथराव हुआ था। इस मामले में बिलासपुर कोतवाली में दो मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। गुरू...