गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरुद्वारा पैडलगंज में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल रहे। उन्होंने सिख इतिहास के चार बाल वीरों साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह-की अमर शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि इनकी वीरता, त्याग और धर्म की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान संपूर्ण भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बच्चों और युवाओं को इन बाल वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा तथा समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सरोवर में अरदास एवं प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ। कार्यक्रम में संगत एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति रह...