सहारनपुर, सितम्बर 16 -- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एकत्र की गई राहत सामग्री की पहली खेप को पंजाब भेजा गया। यह रसद सामग्री वहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सौंपी गई है। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार और सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि देवबंद के गुरुद्वारा साहिब से रवाना हुआ 20 सदस्यीय जत्था रविवार को कपूरथला जिले की सुल्तानपुर लोधी तहसील के गांवों में पहुंचा। जहां मैडिकल किट और बच्चों से संबंधित सामान का घर-घर जाकर वितरण किया गया। अमनदीप सिंह ने अरदास की। जत्थे में सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल नारंग, राजपाल राजू, अमन सेठी, सन्नी सेठी, गगनदीप सिंह, पार्थ रतड़ा, कैप्टन कपूर, संदीप सिंह, अनमोल कक्कड़, हन्नी कपूर, बिट्टू कपूर, संभव सि...