अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। आठवें दिन भी दो मुकाबले खेले गए। गुरुड़ाबांज लायंस और अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने अपने-अपने मैच जीते। पहला मैच गुरुड़ाबाज लायंस व शिव शक्ति के बीच खेला गया। गुरुड़ाबाज लायंस ने पहले बल्लेबाजी कर 225 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी शिव शक्ति टीम 215 रन ही बना सकी ओर गुरुड़ाबाज लायंस ने दस रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच गुरुड़ाबाज लायंस के ऑल राउंडर सूरज सिंह बिष्ट बने। वहीं, दूसरा मैच वेद वॉरियर्स व अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर्स की टीम ने 218 रन बनाए। जबकि जवाब में वेद वॉरियर्स की टीम 189 रन ही बना सकी और अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सूरज सिंह नयाल रहे...