बोकारो, अगस्त 15 -- पेटरवार। पेटरवार के लोगों का दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति इतनी आस्था है कि पेटरवार में गुरुजी शिबू सोरेन के लगाये गए आदम कट फ्लैक्स बोर्ड में ही श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए। बता दें कि पेटरवार से गुरुजी शिबू सोरेन का गहरा संबंध रहा है। फ्लैक्स बोर्ड में लगे गुरुजी की तस्वीर पर हाथ जोड़कर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि यह कोई जरूरी नही है कि नेमरा जाकर ही श्रद्धांजलि दी जाय, अगर मन में उनके प्रति सच्ची आस्था है तो कही भी श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। विदित हो कि सूबे के पेयजल स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पेटरवार के चौक चौराहे पर दिवंगत झारखंड अलग राज्य के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री द...