कोडरमा, सितम्बर 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति की बैठक रविवार को प्रखंड के गरचाचं स्थित पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने की, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती, स्वर्गीय शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा तथा बीएलओ नियुक्ति के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गुरुजी के विचारों और आदर्शों को अंतिम जोहार यात्रा के माध्यम से पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक घर-घर पहुँचाया जाएगा। नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं बल्कि विचारधारा का उद्घोष होगी। बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, इस्लाम अंसारी, जिला सचिव पवन माइकल कुजूर, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र...