धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आदिवासियों के दिशोम गुरु शिबू सोरने की कर्मभूमि टुंडी के 15 राजस्व गांवों को जिला प्रशासन ने मॉडल गांव बनाने का निर्णय लिया है। टुंडी की आदिवासी बहुल मछियारा पंचायत को मॉडल पंचायत और इसमें पड़ने वाले गांवों को स्वावलंबी गांव व मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर डीडीसी सन्नी राज के नेतृत्व में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों को साकार करने के लिए माछियरा को स्वावलंबी ग्राम व मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इस योजना के तहत गांव के लोगों को राज्य सरकार की चल रही योजनाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। इसके लिए इन गांवों में कैंप लगाया जा रहा है। शिविर की शुरुआत 19 जनवरी को पोखरिया व नारों से की गई। 24 जनवरी को विशुनपुर व मध...