गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 21 -- हरियाणा सरकार ने अरावली क्षेत्र में एक महत्वाकांक्षी जंगल सफारी परियोजना को मंजूरी दे दी है, जो राज्य को ईको-टूरिज्म के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगी। पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित यह परियोजना, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस परियोजना का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराने की योजना है। जंगल सफारी गुरुग्राम और नूंह जिलों में लगभग दस हजार एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैलेगी। पहले चरण में लगभग ढाई हजार एकड़ में काम शुरू होगा, जिसकी डिजाइनिंग और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अगले दो महीनों में तैयार कर ली जाएगी। मंत्री ने बताया कि परियोजना के ...