गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए नई सौगात मिलने जा रही है। सेक्टर-87 कंकरौला में बन रहे यूनिवर्सिटी के नए परिसर में छात्रों की रोजमर्रा की आवाजाही को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कैंपस मोबिलिटी सुविधा शुरू की जाएगी। 50 एकड़ में विकसित हो रहे इस विशाल परिसर में साइकिल और ई-रिक्शा की व्यवस्था न्यूनतम शुल्क पर की जाएगी, जिससे छात्रों को एक शैक्षणिक भवन से दूसरे भवन तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। यह पहल गुरुग्राम जिले में किसी भी यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थान द्वारा पहली बार की जा रही है, जो नए कैंपस को स्मार्ट और छात्र-केंद्रित मॉडल के रूप में स्थापित करेगी। छात्र आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। बड़ा कैंपस, बड़ी जरूरत: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का नया परिसर 50 एकड़ क्षेत्...