गुरुग्राम। गौरव चौधरी, अगस्त 26 -- गुरुग्राम में शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में हुई 9 करोड़ की डकैती के मास्टरमाइंड विजय कुमार ने सोमवार को हरियाणा के चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ चरखी दादरी में भी कई मामले दर्ज हैं। उन मामलों में चरखी दादरी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच करेगी। जांच पूरी होने के बाद सितंबर में गुरुग्राम पुलिस मास्टरमाइंड को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी। मामले में आगामी जांच करेगी। दूसरी ओर, एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के रिमांड की प्रक्रिया पूरी होने पर उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान सोने के कुछ जेवरात और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार पुलिस बरामद कर चुकी है। गुरुग्राम पुलिस से बचने के लिए किया...