गुरुग्राम, जुलाई 25 -- गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। इन लोगों ने गुरुग्राम के एड्रेस पर आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर ने अपने किराए के घरों के एड्रेस इस्तेमाल किए थे। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें वापस उनके देश वापस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से कुछ भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी वालों, किरायेदारों, झुग्गी-झोपड़ियों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर रहने वाले लोगों की पहचान की जांच कर रही है। पुलिस ने बता...