हिन्दुस्तान, दिसम्बर 30 -- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोमवार को भारी विरोध के बीच सेक्टर-33 स्थित मार्बल मार्केट की 61 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। आरोप है कि यह दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी। इनके निर्माण को लेकर व्यापारियों ने नक्शे मंजूर नहीं करवाए थे। कब्जा प्रमाणपत्र नहीं लिया था। वहीं, इस कार्रवाई को व्यापारियों ने अन्याय करना बताया। दोपहर 12 बजे एचएसवीपी के एसडीओ सर्वे ज्ञानचंद सैनी के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता तीन बुलडोजर लेकर मार्बल मार्केट में पहुंच गया। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक बलराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यह देखकर व्यापारियों ने तोड़फोड़ के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।दो दिन की मोहलत मांगी इसी दौरान मार्बल व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह के पास मिलने पहुंच गया। व...