गुरुग्राम, अक्टूबर 22 -- गुरुग्राम में बुधवार को एक 27 वर्षीय नर्स अपने 3 साल के बच्चे के साथ बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद गई। मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-93 चौकी की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए तंग करने के आरोप लगाए हैं। फिल्हाल पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। मृतकों की पहचान वजीरपुर स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव के सिग्नेचर टावर निवासी 27 साल की सरमीता व उसके तीन साल के बेटे युवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सरमीता पारस अस्पताल में नर्स थी। उसका पति रोहित यादव निजी कंपनी में नौकरी करता है। चार साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा था। कई बार मायके वालों ने बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया...