गुरुग्राम, जुलाई 18 -- गुरुग्राम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुशांत लोक इलाके में स्थित एक फर्टिलिटी सेंटर छापा मारा, और यहां पर चल रहे अवैध आईवीएफ केंद्र का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान केंद्र से 84 भ्रूण बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र लगभग एक साल से बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रहा था। यहां तक कि उनके पास अल्ट्रासाउंड करने की जो अनुमति थी, उसका भी गलत उपयोग किया जा रहा था। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सुशांत लोक फेज-1 में एक अवैध आईवीएफ केंद्र के संचालन की पुख्ता सूचना मिली थी। जिसके बाद सीएमओ से मिले निर्देश के आधार पर डॉ. रितु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और 'फर्टिलिटी 2यू से...