गुरुग्राम, दिसम्बर 21 -- भारी प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम के कार्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। डीसी ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने और ट्रैफिक एवं भीड़भाड़ को कम करने के लिए लिया गया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में गंभीर गिरावट को देखते हुए गुरुग्राम में राज्य सरकार के अधीन सभी सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निगमों के समय में रविवार को बदलाव किया गया है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने ग्रेप के चौथे चरण के तहत केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में एक एडवाइजरी जारी की है। डीसी ने कहा कि यह निर्णय वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने और ट्रैफिक एवं भीड़भाड़ को कम करने के लिए लिया गया है। उन...