गुरुग्राम, जून 10 -- गुरुग्राम में एमजी रोड पर यातायात जाम का कारण बनीं 40 रेहड़ियों को मंगलवार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। जीएमडीए, नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। रेहड़ी वालों को चेतावनी दी कि दोबारा रेहड़ी लगाई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।लंबे समय से पहुंच रही थी शिकायत करीब पांच किलोमीटर लंबे इस रोड पर मेट्रो स्टेशन के आसपास रेहड़ियां लगे होने के कारण जाम लगता है। आसपास विकसित रिहायशी सोसाइटियों के लोगों को इससे खासी परेशानी होती है। इसको लेकर जीएमडीए और नगर निगम के पास लंबे समय से शिकायत पहुंच रही थी।ट्रैफिक पुलिस रही मौजूद जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में मंगलवार को तोड़फोड़ अभियान शुरू किया गया। तोड़फोड़ दस्ते में जीएमडीए और नगर निगम के करीब 30 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। मौके पर याता...